मां नंदा-सुनंदा महोत्सव रानीखेत में मनोरंजक खेलों में बच्चों से लेकर महिलाओं में दिखा उत्साह

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– मां नंदा-सुनंदा महोत्सव में आज बच्चों से लेकर महिलाओं तक के लिए मनोरंजक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विभिन्न वर्गों में हुई पासिंग बाल, म्यूज़िकल चेयर, जलेबी दौड़ जैसी प्रतियोगिताओं में बालक, बालिकाओं और महिलाओं ने बढ़ -चढ़कर भाग लिया।

मनोरंजक खेल प्रतियोगिताओं के संयोजक अभिषेक कांडपाल ने बताया,पासिंग बाल सीनियर बालक वर्ग में हिमांशु भंडारी प्रथम, देवयांश यादव, हर्षित नेगी तृतीय स्थान पर रहे। पासिंग बाल सीनियर बालिका वर्ग में क्रमशः नैना, मानसी और भाविका रावत प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। पासिंग बाल बालक बालिका जूनियर वर्ग में आरव , दीपिका आर्या और शेजब अली क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। पासिंग बाल सीनियर महिला वर्ग में ममता,आंचल और पूनम यादव प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ें 👉  स्व. श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में "नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो "के तत्वावधान में व्याख्यान आयोजित

म्यूजिकल चेयर सीनियर महिला वर्ग में पूनम यादव,मानसी और आंचल क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। वहीं म्यूजिकल चेयर बालक वर्ग में अलतुर रहमान,दिव्यांशु बिष्ट व शेजाब अली प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर‌ रहे। म्यूजिकल चेयर बालिका वर्ग में नैना प्रथम,प्रशंसा द्वितीय और भाविका रावत तृतीय स्थान पर रहे। म्यूजिकल चेयर बालिका वर्ग में मानसी बोरा प्रथम,नित्या और सौम्या द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल ने मनाया विश्व बाल श्रम निषेध दिवस,  फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व पोस्टर मेकिंग,नृत्य-नाटिका की हुई प्रस्तुति

जलेबी दौड़ बालिका जूनियर वर्ग में माही प्रथम, दीपिका आर्या द्वितीय और दीपिका बिष्ट तृतीय रहे। जलेबी दौड़ बालक जूनियर वर्ग में मानव,दीप आर्या और तन्मय प्रथम द्वितीय व तृतीय रहे।जलेबी दौड़ सीनियर वर्ग में भाविका रावत, नम्रता रावत व वैष्णवी क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सोशल मीडिया पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जारी कार्यक्रम को राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया फर्जी