छत में खेल रही बच्ची की छत से नीचे गिरने से मौत
हल्दूचौड़(हल्द्वानी) यहां के एक पौने दो साल की बच्ची की छत से गिरने के कारण मौत हो गई ,घटना सिंघल फॉर्म गांव की है।
जानकारी अनुसार गांव निवासी मोहन सिंह की पौने 2 साल की बेटी विनीता छत पर खेल रही थी तभी खेलते वक्त अचानक वह रेलिंग से फिसलकर छत से नीचे गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। परिवार वाले उसे आनन-फानन में हल्द्वानी अस्पताल लेकर गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बच्ची की मौत की खबर से घर में कोहराम मचा हुआ है।

चौखुटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण का शासनादेश लेकर आंदोलनकारियों से वार्ता को पहुंचे स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं,आधी अधूरी मांग पूर्ति को आंदोलनकारियों ने ठुकराया
ग्राम सभा तिमला के ग्रामीणों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत को ज्ञापन देकर पेयजल समस्या से निजात दिलाने की मांग की