प्रसिद्ध क्रिकेट काॅमेंटेटर चारू शर्मा ने रानीखेत के खिलाडि़यों के साथ साझा किए खेल अनुभव,टेनिस भी खेला

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत:- यहाँ रानीखेत क्लब परिसर में उत्तराखंड टेनिस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं अलमोडा़ ज़िला टेनिस संघ के महासचिव सुमित गोयल द्वारा प्रसिद्ध क्रिकेट काॅमेंटेटर एवं प्रो कबड्डी लीग के संस्थापक चारु शर्मा को आमंत्रित किया गया। चारु शर्मा ने न सिर्फ स्थानीय टेनिस खिलाड़ियों के साथ टेनिस खेला बल्कि रानीखेत के टेनिस खेल प्रेमियों के साथ “चिट चैट एंड चाय विद चारु” कार्यक्रम में शिरकत की जिसमें उन्होंने अपने खेल जीवन के अनुभवों को साझा किया। उन्होंने प्रो कबड्डी लीग की बारीकियों की भी चर्चा की।
उन्होंने बताया कि कबड्डी सबसे पुराना भारतीय मूल का टीम गेम है और वो कबड्डी को अंतरराष्ट्रीय मुक़ाम दिलाने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने अल्मोडा़ जिले के खिलाड़ियों को प्रेरणा देने एवं ख़ास तौर पर रानीखेत के टेनिस खिलाड़ियों द्वारा रानीखेत का नाम खेल जगत में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पटल पर लाने पर ख़ुशी जताई। चारु शर्मा रानीखेत से कई वर्षों से जुड़े हुए हैं। उन्होंने सुमित गोयल को रानीखेत का नाम टेनिस में आगे ले जाने के लिए बधाई दो और प्रोत्साहन भी दिया।
कार्यक्रम में डॉक्टर दीप प्रकाश पार्की एवं सी ओ सिटी तपेश कुमार ने चारु से उनके पिंडारी ग्लेशर यात्रा के दिलचस्प अनुभवों के बारे में जानकारी ली।कार्यक्रम में अरविंद शाह, अशोक शाह, चारु शर्मा के दोनों पुत्र, वसीम नवाब, कर्नल डा.मधुर सिंघल, प्रभात मेहरा, एन सी जोशी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ऑडियो प्रकरण सामने‌ आने के बाद कांग्रेस के तेवर आक्रामक, भाजपा सरकार का फूंका पुतला