कांग्रेस में पांच अध्यक्ष और शर्मा को कोषाध्यक्ष बनाने से नाराज विधायक धामी,पार्टी छोड़ने का ऐलान

ख़बर शेयर करें -

कांग्रेस पदाधिकारियों का ऐलान होने के बाद पार्टी के भीतर नाराजगी की हलचल शुरू हो गई है।धारचूला क्षेत्र से विधायक हरीश धामी ने नए पदाधिकारियों के ऐलान के बाद पार्टी छोड़ने तक की घोषणा कर दी है। बताया जा रहा है हरीश धामी 2017 में कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले आर्येन्द्र शर्मा को पार्टी कोषाध्यक्ष जैसी बड़ी जिम्मेदारी देने से खफा हैं ।वही उनके अनुसार उत्तराखंड जैसे छोटे प्रदेश में पांच अध्यक्ष बनाने का फैसला भी औचित्य हीन है इसका जनता में गलत संदेश जाना तय है। सूत्र बताते हैं कि हरीश रावत अपने करीबी हरीश धामी के पार्टी छोड़ने के फैसले के बाद उन्हें फोन कर समझा चुके हैं लेकिन हरीश धामी अपने स्टैंड पर कायम है । कांग्रेस सूत्रों के अनुसार हरीश धामी को मनाने की कोशिश की जा रही है।