महाविद्यालय में पांच दिवसीय राज्य स्थापना समारोह का रंगारंग समापन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत:स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जय दत्त वैला राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में पांच दिवसीय राज्य स्थापना समारोह का समापन आज रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ। समापन समारोह में एन एस एस के स्वयंसेवियों और एनसीसी कैडेट्स ने उत्तराखंड की संस्कृति पर आधारित लोकगीत व नृत्यों का मनमोहक प्रस्तुतिकरण किया।समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के नवनियुक्त प्राचार्य डा.पुष्पेश पांडे ने की।
इससे पूर्व नवागत प्राचार्य का महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने स्वागत किया।समारोह में कुमाऊंनी संस्कृति पर आधारित लोकनृत्यों से छात्राओं ने समां बांध दिया ।प्राचार्य डा.पुष्पेश पांडे ने प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए।इस अवसर पर डा.माया शुक्ला,डा.गणेश नेगी,डा.दीपा पांडे,डा.कल्पना साह,डा.रश्मि रौतेला सहित सभी प्राध्यापक मौजूद रहे। पां दिवसीय समारोह के संचालन में एन एस एस के वरिष्ठ कार्यक्रमअधिकारी डा.अभिमन्यु कुमार डा.कमला,डा.पारुल,एनसीसी बाॅयज के प्रभारी डा.शंकर कुमार ,एनसीसी गर्ल्स प्रभारी लेफ्टिनेंट डा.रूपा आर्या का विशेष सहयोग रहा।मंच संचालन डाॅ.पारूल भारद्वाज ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  ताड़ीखेत विकास खंड अंतर्गत सौनी खाद्य गोदाम के पास कैंटर खाई में गिरा, हेल्पर की मौत, चालक गंभीर रूप से घायल