ताडी़खेत की पांच ग्राम सभाएं जड़ी बूटियों के नाम पर घोषित, पदम,भीमल ,तेजपत्ता और जामुन के नाम पर‌ होंगे ग्राम

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -ताड़ीखेत की 5 ग्राम सभाएं, जिसमें से दो ग्रामसभाएं जामुन, एक तेज़ पत्ता, एक पदम व एक भीमल ग्राम घोषित की गई है।सरकार आयुष प्रदेश का सपना साकार करने के लिए जड़ी-बूटियों पर विशेष ध्यान दे रही है। जड़ी-बूटियों के उत्पादन से काफी अच्छी कमाई की जा सकती है। जिससे पहाड़ों से पलायन भी रूकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  सोशल मीडिया पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जारी कार्यक्रम को राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया फर्जी

एइसकी जानकारी देते हुए आयुष विभाग के नोडल अधिकारी डाॅ0 अनुपमा त्यागी ने बताया कि इसी संदर्भ में ताड़ीखेत की 5 ग्राम सभाएं, जिसमें से 2 ग्राम सभाएं जामुन (सौला एवं सोनी), 1 तेज़ पत्ता (चमड़खान), 1 पदम (काकड़ीघाट) व 1 भीमल (बम्स्यूँ) ग्राम घोषित किया गाया।

यह भी पढ़ें 👉  11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की श्रृंखला में पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित

जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डाॅ0 गणेश उपाध्याय ने बताया कि आयुष विभाग के ताड़ीखेत ब्लाॅक के 5 गांव को जड़ी-बुटी ग्राम घोषित किया गया है।

आयुष विभाग के डाॅ0 संजय कुमार श्रीवास्तव ने इन जड़ी-बूटियों से होने वाले फायदे के बारे में ग्रमीणों को अवगत कराया।

यह भी पढ़ें 👉  स्व. श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में "नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो "के तत्वावधान में व्याख्यान आयोजित

कार्यक्रम में ग्रामीणों को आयुष विभाग द्वारा पौधे बांटे गये। जिसमें ग्राम सौला में डाॅ0 मुकेश गुप्ता, ग्राम सोनी में डाॅ0 ललित मोहन जोशी, ग्राम चमड़खान में डाॅ0 जीतेन्द्र कुमार पपनोई, ग्राम बम्स्यूँ में डाॅ0 कुबेर अधिकारी व काकड़ीघाट में डाॅ0 वंदिता जोशी ने ग्रामीणों को पौधों का वितरण किया।