जनपद स्तरीय कला उत्सव- 2023 के लिए द्वाराहाट विकासखण्ड से पांच विद्यार्थियों का चयन, सोनिया, गीतांजलि जोशी, जाह्नवी,करन और अमन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
रानीखेत -जनपद स्तरीय कला उत्सव- 2023के लिए इस बार द्वाराहाट विकासखण्ड से पांच विद्यार्थियों का चयन हुआ है।सोनिया, गीतांजलि जोशी, जाह्नवी,करन और अमन ने जनपद स्तरीय कला उत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त कर विकास खंड का नाम रौशन किया है।
बीते 21नवंबर को जीजीआईसी अल्मोड़ा में आयोजित जनपदीय कला उत्सव में इन विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।बालिका वर्ग की शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता में सोनिया और बालक वर्ग की शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता में अमन प्रथम रहे।बालिका वर्ग की लोक नृत्य प्रतियोगिता में जाह्नवी प्रथम स्थान पर रहीं वहीं बालक वर्ग की पारम्परिक लोक संगीत प्रतियोगिता में करन कुमार ने बाजी मारी।बालिका वर्ग की एकल नाटक अभिनय प्रतियोगिता में दीपिका तृतीय स्थान पर रहीं।
गुरुवार को आयोजित कला उत्सव में आदर्श इंटर कॉलेज सुरईखेत द्वाराहाट के विद्यार्थियों ने विद्यालय का नाम रौशन किया। विद्यार्थियों के मार्गदर्शक शिक्षक मनीष कुमार भोज प्रवक्ता ने इस उपलब्धि का श्रेय प्रधानाचार्य अनिल कुमार पंत और विद्यालय परिवार को दिया। वहीं दूसरी ओर शास्त्रीय संगीत गायन प्रतियोगिता में अशोक हाल गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल मजखाली की नवीं कक्षा की छात्रा गीतांजलि जोशी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया उनकी मार्ग दर्शक शिक्षिका उनकी मां मीनाक्षी उप्रेती थीं जो स्वयं वर्तमान में राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत में संगीत शिक्षिका के रुप में तैनात हैं। गीतांजलि बचपन से ही अपनी मां से संगीत की शिक्षा ले रहीं हैं। विद्यार्थियों की उपलब्धि पर द्वाराहाट विकासखण्ड के शिक्षा समाज में खुशी की लहर है।