नगर पालिका में शामिल करने की मांग पर रानीखेत में तीसरे दिन भी धरना-प्रदर्शन, एक सुर में कहा- चुनाव और वैरी बोर्ड का होगा बहिष्कार
रानीखेत रानीखेत की आज़ादी लिए भविष्य में सभी चुनावों के बहिष्कार के संकल्प के साथ गाँधी चौक में सांकेतिक धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। आंदोलित नागरिकों ने वैरी बोर्ड का भी बहिष्कार करने की बात कही।
धरना स्थल पर आंदोलनकारियों ने एक सुर में भविष्य में सभी चुनावों के बहिष्कार का आह्वान करते हुए आंदोलन को एकजुट होकर आगे बढा़ने का संकल्प लिया। सभी ने वैरी बोर्ड का भी पूर्णतया बहिष्कार करने की बात कही। बताते चलें कि वैरी बोर्ड में कैंट बोर्ड अध्यक्ष के साथ ही कैंट बोर्ड सीईओ और एक नामित सदस्य होते हैं। नामित सदस्य के लिए कैंट बोर्ड अध्यक्ष रक्षा मंत्रालय को तीन व्यक्तियों के नाम भेजता है। इसके बाद रक्षा मंत्रालय ही नामित सदस्य की घोषणा करता है। बोर्ड में नामित सदस्य जनता के प्रतिनिधि के तौर पर रहता है।
धरने में व्यापार मंडल पदाधिकारीगण, छावनी परिषद के निवर्तमान सभासद, होटल एसोसिएशन, राजनीतिक और गैर राजनीतिक संगठनों सहित व्यापारियों और आम जनता की सहभागिता रही।