वन विभाग रानीखेत रेंज के गनियाद्योली अनुभाग में मनाया गया वन महोत्सव सप्ताह, विभिन्न प्रजातियों के वृक्षपौंध का किया गया रोपण
रानीखेत -आज शनिवार को वन महोत्सव सप्ताह के उपलक्ष्य में वन विभाग रानीखेत रेंज के गनियाद्योली अनुभाग के गनियाद्योली बीट अंतर्गत कक्ष संख्या 01 के 10.00 हैक्टर वृक्षारोपण क्षेत्र में बांज, उतीस, देवदार, पदम, भीमल, बकेन, तेजपात आदि वृक्षों का रोपण कर वन महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया।
कार्यक्रम में श्री तापस मिश्रा, वन क्षेत्राधिकारी, रानीखेत,
राजि कार्यालय कर्मचारी मीनू मेहता (वन दरोगा), कु ० रजनी (वन आरक्षी) व उमेद सिंह (राजि कार्यालय चौकीदार)गनियाद्योली अनुभाग सेअनुभाग अधिकारी जगदीश चंद्र सिंह, वन बीट अधिकारी जया भट्ट, वन बीट अधिकारी नवीन चंद्र तिवारी व तेज सिंह (चौकीदार)
मैस्टाल अनुभाग से अनुभाग अधिकारी हेमा (वन दरोगा), वन बीट अधिकारी रजत नाथ गोश्वामी व बीट प्रभारी नंदन सिंह अधिकारी व पाली नदूली के ग्राम प्रधान मनीष रावत, वन पंचायत पाली नदूली के सरपंच कुबेर सिंह रावत व ग्रामीण मौजूद रहे।