रानीखेत की चयनिका साह बिष्ट को मिला ‘उत्तराखंड गौरव रत्न सम्मान’, विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -रानीखेत की श्रीमती चयनिका साह बिष्ट को महिला उद्यमिता एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने के क्षेत्र में क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए ‘उत्तराखण्ड गौरव रत्न सम्मान’ से सम्मानित किया गया है।

हिल क्राफ्ट की संचालिका चयनिका शाह बिष्ट को यह सम्मान आर्थिक रुप से कमजोर महिलाओं को‌ क्राफ्ट वर्क के‌ जरिए उनके जीवन स्तर को‌ सुदृढ़ बनाने के लिए प्रदान किया गया है। श्रीमती चयनिका साह बिष्ट को इस सम्मान से देहरादून में विधान सभा अध्यक्ष श्रीमती रितु खंडूरी द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का आयोजन न्यूज़ 24 द्वारा किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र सिंह बिष्ट ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के जिलाध्यक्ष नियुक्त, पत्रकारों व जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई

श्रीमती बिष्ट को यह सम्मान उनके द्वारा पिछले बीस वर्षों से हिलक्राफ़्ट संस्था के माध्यम से महिलाओं की आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिया दिया गया है। श्रीमती चयनिका बिष्ट को ‘उत्तराखण्ड गौरव रत्न सम्मान’ मिलने पर रानीखेत सांस्कृतिक समिति,कविजन हिताय साहित्य समूह, जनजागरण मंच सहित नगर‌ व क्षेत्र की विभिन्न संस्थाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

यह भी पढ़ें 👉  11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की श्रृंखला में पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित