चिलियानौला नगर पालिका में कांग्रेस प्रत्याशी अरूण रावत के लिए वोट मांगने पहुंचे पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, मतदाताओं से जिताने की अपील की

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -मंगलवार को नगर पालिका परिषद रानीखेत -चिलियानौला से कांग्रेस के प्रत्याशी अरुण रावत के प्रचार के लिए पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा पहुंचे। उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में अरुण रावत के लिए वोट मांगे।

पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जिसने आम जनमानस के लिए काम किया है और आगे भी करेगी, कांग्रेस समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। उन्होंने अरुण रावत को कर्मशील युवा बताते हुए उन्हें भारी बहुमत से जिताने की अपील मतदाताओं से की। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने प्रदीप टम्टा का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें 👉  द्वाराहाट के प्रांजुल पंत ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, सेना में बने लेफ्टिनेंट ,बचपन से थी देश सेवा की ललक

कार्यक्रम में चिलियानौला नगर अध्यक्ष कमलेश बोरा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कल्पना आर्या, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश आर्या, कॉर्डिनेटर कुलदीप कुमार, चंदन सिंह रावत, महिला नगर अध्यक्ष नेहा साह माहरा, सतीश चंद्र सिंह नेगी, रमेश पंत, मनोज बिष्ट, कैलाश बगडवाल, मदन कुवार्बी, अमित कुमार, विनोद आर्या, दीपा आर्या आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  चिलियानौला में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में पार्टी कार्यकर्ताओं ने ढोल बाजे के साथ निकाली रैली, विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल भी हुए शामिल