मुफ्त बिजली पानी,सस्ती शिक्षा,सहज इलाज हर व्यक्ति तक पहुंचाएगी आम आदमी पार्टीःदिनेश मोहनिया

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि मुफ्त बिजली-पानी, सस्ती शिक्षा, सहज इलाज हर व्यक्ति तक पहुंचाना आप की राजनीति का एकमात्र ध्येय है।अब राजनीति नेताओं के लिए नहीं बल्कि आम आदमी के मुद्दों पर होगी। उन्होंने लोगों से अपने सुनहरे भविष्य के लिए आप का समर्थन करने का आह्वान किया।मोहनिया यहां खडी़ बाजार में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
इससे पूर्व आम आदमी पार्टी (आप) के उत्तराखंड प्रभारी और संगम विहार दिल्ली के विधायक दिनेश मोहनिया आप कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस के रूप में सभा स्थल तक पहुंचे।उन्होंने खड़ी बाजार में जनसभा को सम्बोधित करते हुए आम आदमी पार्टी की नीतियों को बताया और कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद पार्टी जनता से किये गए वादों को पूरा करेगी। आम आदमी पार्टी दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी 300 यूनिट मुफ्त बिजली, हर घर रोजगार और मुफ्त में तीर्थ यात्रा और बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था ,व शिक्षा के स्तर को भी ठीक करेगी।प्रदेश प्रभारी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी को तीसरे विकल्प के रूप में भारी समर्थन दे रही है।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र सिंह बिष्ट ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के जिलाध्यक्ष नियुक्त, पत्रकारों व जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई

आप प्रदेश प्रभारी मोहनिया ने कहा कि आप काम की राजनीति की संस्कृति को प्रदेश में विस्तार देगी। उन्होंने भाजपा, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए लोगों से दोनों दलों के 10-10 साल के काम का हिसाब मांगने का आह्वान किया। कहा कि आप आम आदमी के मुद्दों को राजनीति की धुरी बना कर राजनीति में सकारात्मक बदलाव लाएगी। उन्होने राजनीति में बदलाव के लिए मतदाताओं से किसी प्रलोभन में आए बगैर मतदान की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की श्रृंखला में पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित

सभा में जोन प्रभारी शेखर चंद्र, प्रदेश प्रभारी अतुल जोशी , संगठन मंत्री संजीव जोशी , जिला सचिव नंदन सिंह बिष्ट , आप नेता कृपाल राम , सोशलमीडिया प्रभारी प्रशांत बिष्ट, नगर अध्यक्ष पुष्पा देवी, विधानसभा अध्यक्ष गीता चंद्रा, खुशाल राम, दीपक कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल ने मनाया विश्व बाल श्रम निषेध दिवस,  फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व पोस्टर मेकिंग,नृत्य-नाटिका की हुई प्रस्तुति