सल्ट में विधायक जीना के जन्मदिन पर निःशुल्क मेडिकल कैंप का हुआ आयोजन

ख़बर शेयर करें -

सल्ट (अल्मोड़ा): सल्ट विधायक महेश जीना के जन्मदिन के अवसर पर उत्तराखंड के काशीपुर स्थित प्राइम हॉस्पिटल द्वारा सर्जन डॉ अर्जुन सिंह बोरा एवम् विमल बोरा के नेतृत्व में सल्ट विधानसभा के तल्ला मानिला मंदिर में नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र सिंह बिष्ट ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के जिलाध्यक्ष नियुक्त, पत्रकारों व जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई

मेडिकल कैंप में क्षेत्र के अधिकतर लोगों ने प्रतिभाग किया एवम् कई बुजुर्गो द्वारा नेत्र, बीपी चेक आदि स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत क्षेत्र के युवाओं द्वारा रक्तदान भी किया गया। मेडिकल कैंप और रक्तदान शिविर के साथ साथ संस्था द्वारा विधायक जीना की दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ के लिए मां मानिला के दरबार में पूजा अर्चना की गई। आयोजन को भव्य रूप प्रदान करते हुए मां मानिला भजन समिति द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की श्रृंखला में पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित

इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा की जिलाध्यक्ष लीला बिष्ट, जिला महामंत्री पूरन रजवार, मानिला मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, सल्ट मंडल अध्यक्ष सुजीत चौधरी, स्याल्दे मंडल अध्यक्ष कुंदन लाल, चित्रकुट मंडल अध्यक्ष कैलाश लखेड़ा के साथ प्रदेश/जिला/मंडल पधाधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सोशल मीडिया पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जारी कार्यक्रम को राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया फर्जी