रानीखेत जीजीआईसी में हुई निःशुल्क टैबलेट योजना की शुरुआत, विधायक माहरा ने छात्राओं को बांटे टैबलेट, साथ ही जताया योजना में घोटाले का अंदेशा

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः – राज्य की धामी सरकार की राज्य के राजकीय विद्यालयों के बच्चों को निःशुल्क मोबाईल टैबलेट देने की योजना की शुरुआत यहां राजकीय आदर्श बालिका इंटर काॅलेज में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के साथ हुई।जहां विधायक करन माहरा ने बतौर मुख्य अतिथि छात्राओं को टैबलेट प्रदान किए।इस मौके पर उपस्थित स्थानीय भाजपा नेताओं ने भी छात्राओं को टैबलेट प्रदान किए ।विधायक माहरा ने टैबलेट योजना में बडे़ घोटाले का अंदेशा भी जताया।

सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार की निःशुल्क टैबलेट योजना की आज राज्य भर में शुरूआत हुई।बताया गया है कि राज्य के डिग्री कालेजों और राजकीय स्कूलों के 10 वीं और 12 वीं के लगभग 2 लाख 65 हजार विद्यार्थी इस योजना से लाभान्वित होंगे।शनिवार को यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी 70 विधानसभाओं में आयोजित किया गया। रानीखेत विधान सभा क्षेत्र में इस योजना की शुरुआत शनिवार को राजकीय आदर्श बालिका इण्टर कॉलेज रानीखेत में 30 छात्राओं को निःशुल्क मोबाईल टैबलेट योजना के वितरण के साथ हुई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक करन माहरा ने कहा कि मौजूदा शिक्षा प्रणाली मे डिजिटल माध्यमों की उपयोगिता बढ़ गई है।उन्होने छात्राओं से टैबलेट का पठन -पाठन के कार्य में उपयोग कर लाभ लेने को कहा साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर भाजपा नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख धन सिंह रावत, पूर्व छावनी परिषद उपाध्यक्ष मोहन नेगी ने भी छात्राओं को टैबलेट प्रदान किए। छात्राएं राज्य सरकार से प्रदत्त नए साल का तोहफा पाकर आह्लादित दिखीं।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय इंटर कॉलेज कुनेलाखेत में लगा सिकल सेल एनीमिया परीक्षण शिविर

इससे पूर्व कार्यक्रम में छात्राओं ने स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी ताडी़खेत श्री बिष्ट,प्रधानाचार्य कु.बिसौला देवी, भाजपा नगर अध्यक्ष राजेन्द्र जसवाल ,नगर पालिका सभासद उमा रावत ,दीप भगत, पूर्व ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह बिष्ट, सोनू सिद्दकी , रमेश जोशी, हंसा दत्त बवाडी़,दीप्ति गोयल बिष्ट , गीता बेलवाल रेखा पांडे, तरूण जोशी, गिरधर किरौला, छात्राओं व अभिभावकों ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय इंटर कॉलेज कुनेलाखेत में लगा सिकल सेल एनीमिया परीक्षण शिविर


कार्यक्रम के बाद विधायक व उप नेता सदन करन माहरा ने टैबलेट योजना में बडे़ घोटाले का अंदेशा जताया कहा कि जब 14 हजार प्रति टैबलेट खरीद हुई है तो छात्राओं के खाते में 12 हजार क्यों डाले जा रहे हैं।उन्होने निःशुल्क टैबलेट योजना की जांच की मांग की। आपको बतादें कि राज्य में लगभग 02 लाख 65 हजार विद्यार्थियों को पठन-पाठन हेतु राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क टैबलेट खरीद हेतु प्रति विद्यार्थी को डीबीटी के माध्यम से 12 हजार रूपये की धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है। इसी क्रम में टैबलेट खरीद हेतु राजकीय स्कूलों के 10वीं, 12वीं के 1 लाख 59 हजार विद्यार्थियों को डीबीटी द्वारा धनराशि दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय इंटर कॉलेज कुनेलाखेत में लगा सिकल सेल एनीमिया परीक्षण शिविर

विधायक करन माहरा का आरोप