स्वतंत्रता सेनानी स्व.जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संस्कृत विभाग द्वारा आयोजित सप्तदिवसीय संस्कृत सप्ताह महोत्सव

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: स्व० जय दत्त वैला स्वतन्त्रता संग्राम सैनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत के संस्कृत विभाग में चल रहे संस्कृत सप्ताह महोत्सव के षष्ठ दिवस का कार्यक्रम आज ऑनलाइन के माध्यम से मनाया गया।

संस्कृत सप्ताह के षष्ठ दिवस पर ऑनलाइन माध्यम से छात्र छात्राओं द्वारा माँ सरस्वती की वन्दना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । षष्ठ दिवस की प्राप्तः वेला पर संस्कृत विभाग के प्राध्यापक डॉ॰ अंकित मनोड़ी ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए, संस्कृत भाषा की गौरव गाथा को श्लोकों के माध्यम से लयबद्ध कर सुनाया । संस्कृत महोत्सव के षष्ठ दिवस के अवसर पर संस्कृत विभाग में ऑनलाइन के माध्यम से “संस्कृत गीत गायन” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में BA चतुर्थ सेम॰ की छात्रा कु॰ भावना ने ” आयाहि रे….. …. “, BA द्वितीय० की छात्रा अञ्जू नेगी ने ” रचयेम संस्कृत भवनम्………. ” BA द्वितीय सेम की छात्रा नेहा तिवारी व बबीता द्वारा ” रत्नगर्भाधरा सुस्मिता स्यामला……… ” इत्यादि संस्कृत गीतों की एकल प्रस्तुति दी गई । संस्कृत विभाग के प्राध्यापक डॉ० अंकित ने बताया की संस्कृत महोत्सव के अन्तर्गत हुए सभी प्रतियोगताओं का परिणाम सप्तम दिवस 14-08-2022 को बताया जाएगा ।
इस अवसर पर डॉo सुमिता गड़कोटी, डॉo, बसन्त नेगी, डॉo निहारिका बिष्ट, डॉo तनुजा, डॉo बुश्रा, डॉ॰ बी॰ पी॰ सिंह, डॉo सुमन फुलारा, डॉ॰प्रतीक शर्मा, नेहा, चन्द्रा, हिमानी, चित्रा, रेनू, आदि उपस्थित रहे ।