जी॰ डी॰ बिरला मैमोरियल स्कूल में मनाया गया हिंदी दिवस,हुई हिंदी हास्य नाटक प्रतियोगिता
रानीखेत -आज दिनांक 14/9/23 को चिलियानौला स्थित जी॰ डी॰ बिरला मैमोरियल स्कूल में हिंदी सप्ताह के चौथे दिन “हिंदी दिवस” को बङे उत्साह से मनाया गया।
ज्ञात हो कि विद्यालय में हिंदी सप्ताह मनाया जा रहा है विद्यालय में छात्र- छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन सप्ताह के शुरू से किया जा रहा है।
आज विद्यालय के सभागार “कलाश्री” में “हास्य नाटक ” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसके तहत चारों सदनों के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रस्तुतियाँ दी।
काका हाथरसी जी के प्रमुख नाटक “फ्री स्टाइल गवाही” का मंचन अरावली सदन द्वारा किया गया । जो काका हाथरसी जी की हास्य कविता का रूपांतर था।
भारतेन्दु हरिश्चन्द्र जी के सुप्रसिद्ध नाटक “अंधेर नगरी चौपट राजा” का मंचन नीलगिरि सदन ने किया।
हिमालय और विंध्य सदन ने क्रमशः “यमराज की सभा” और “रेलवे पूछताछ” नाटकों पर अभिनय प्रस्तुति दी।
नन्हे कलाकारों के अभिनय को विद्यालय ने खूब सराहा।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के वरिष्ठ प्रधानाचार्य मोहम्मद आसिम अली ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि हिंदी , हिंदुस्तान के माथे की बिंदी है।
हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी मातृभाषा व मातृभूमि दोनों का ही सम्मान करें।
बता दें कि आज हिंदी सप्ताह का चौथा दिन था। अभी तक विद्यालय में भाषण, दृश्य वर्णन, हास्य कविता, हिंदी साहित्य का स्वर्णिम काल, मेरा परिचय, काव्य अंत्याक्षरी, श्लोक वाचन जैसी प्रतियोगिताएं करवाई जा चुकी हैं। अगले दो दिन ये प्रतियोगिताएं जारी रहेंगी।
आज विद्यालय की प्रातः कालीन सभा का आयोजन भी पूर्णतः हिंदी में ही किया गया।
इस सभा में विद्यार्थियों ने हिंदी प्रार्थना, समाचार, विचार व कविताएँ प्रस्तुत की।
यह कार्यक्रम विद्यालय में सप्ताहांत चलेगा एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन सप्ताह भर किया जाएगा।