जी॰ डी॰ बिरला मैमोरियल स्कूल रानीखेत के विद्यार्थियों के लिए JEE व NEET परीक्षाएँ अब होंगी आसान

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत:चिलियानौला स्थित जी॰ ङी॰ बिरला मैमोरियल स्कूल में अगले सप्ताह से JEE व NEET प्रवेश परीक्षा हेतु अतिरिक्त कक्षाएं आरंभ की जा‌ रही हैं।

स्कूल के वरिष्ठ प्रधानाचार्य मोहम्मद आसिम अली ने आज यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि उनके विद्यालय में गत सप्ताह से कक्षा बारह के मौजूदा विद्यार्थियों के लिए JEE व NEET की प्रवेश परीक्षा हेतु अतिरिक्त कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है । यह कक्षाएँ विद्यालय के अनुभवी शिक्षकों द्वारा विद्यालय के बाद ली जा रही हैं। 2 घंटा चलने वाली इन कक्षाओं में विद्यार्थियों को Mathmatics, Physics, Chemistry, Biology आदि से संबंधित विशेष पाठ्यक्रम तैयार करवाया जा रहा है। अभिभावकों ने विद्यालय के इस प्रयास को काफी सराहा है।
उन्होंने बताया कि रानीखेत जैसे पहाङी व दूरस्थ क्षेत्र में विद्यार्थी इस प्रकार की सुविधा से वंचित थे। इसलिए उन्होंने ये पहल की है। विद्यालय के वरिष्ठ प्रधानाचार्य मोहम्मद आसिम अली ने आशा जताई कि विद्यार्थी इस सुविधा से लाभान्वित होंगे व अपना भविष्य सुधार पाएँगे।