जी॰ डी॰ बिरला मैमोरियल स्कूल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– चिलियानौला स्थित जी॰ डी॰ बिरला मैमोरियल स्कूल में आज मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके तहत कक्षा नौ से बारह तक के विद्यार्थियों को उनके मताधिकार से अवगत कराया गया व उन्हें मतदान प्रक्रिया की जानकारी भी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश


इस अवसर पर विद्यालय वरिष्ठ प्रधानाचार्य मोहम्मद आसिम अली सहित अनेक शिक्षक विद्यालय सभागार में उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम में 1जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को मतदान का महत्त्व समझाया गया। इस अवसर पर सभी छात्र छात्राओं को मतदाता शपथ भी दिलाई गई। ऑनलाइन कैसे आवेदन किया जाय,यह जानकारी भी छात्रों को दी गई। कार्यक्रम का संचालन डाॅ॰ सागर के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय वरिष्ठ प्रधानाचार्य मोहम्मद आसिम अली ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान हमारा मौलिक अधिकार है और इस अधिकार की सुरक्षा हेतु हमें मतदान को कर्त्तव्य की भाँति लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर