जी॰ डी॰ बिरला मैमोरियल स्कूल रानीखेत के विद्यार्थियों ने किया आई वी आर आई बरेली का शैक्षिक भ्रमण
रानीखेत -आज शुक्रवार को जी॰डी॰ बिरला मैमोरियल स्कूल रानीखेत के 41 छात्र-छात्राएँ इंडस्ट्रीयल विजिट पर बरेली के इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीच्यूट (IVRI) व फन सिटी का भ्रमण किया।
ध्यातव्य है कि आईवीआरआई भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के बरेली जिले में इज्जतनगर में स्थित है। यह पशु चिकित्सा अनुसंधान के क्षेत्र में भारत की प्रमुख संस्था है। इसकी स्थापना सन् 1889 में हुई थी।
विद्यालय वरिष्ठ प्रधानाचार्य मोहम्मद आसिम अली ने बताया कि प्रत्येक वर्ष विद्यालय अपने विद्यार्थियों को औद्योगिक दौरे पर ले जाता है। इससे छात्रों को वास्तविक कार्यस्थलों में जाकर मशीनों, संयंत्रों व प्रणालियों को प्रत्यक्ष देखने और अनुभव करने उच्च प्रशिक्षित और अनुभवी कर्मियों के साथ बातचीत करने का अच्छा अवसर मिलता है।
उन्होंने बताया कि व्यवहारिक अनुभव उन विद्यार्थियों के लिए आवश्यक है जो पुस्तकीय अनुभव के साथ और अधिक जानने की जिज्ञासा रखते हैं।
औद्योगिक दौरे का उद्देश्य विद्यार्थियों को उद्योगों में प्रबंधन की नीतियां सीखने का मौका देना भी है।
विद्यार्थियों को आईवीआरआई के साथ-साथ फन सिटी भी ले जाया गया ।
फन सिटी तथा एम्यूजमेंट वाटर पार्क में विद्यार्थियों के लिए उत्तम प्रकार के झूले सहित विशाल हरितिमा तथा फूड प्लाज़ा है। यहां बच्चों ने पानी , झूले व खाने का आनन्द लिया।
इस दौरे पर विद्यालय से श्रीमती शालिनी शर्मा, श्री दीपक डेविड, श्री राजू कुमार व श्री पवन बोरा गए।
विद्यार्थियों ने बताया कि उन्होंने इस दौरे पर ज्ञानार्जन के साथ-साथ खूब आनंद लिया।