रानीखेत में गणपति जी की भव्य शोभायात्रा के साथ‌गणेश महोत्सव आरंभ, पंचेश्वर महादेव मंदिर पूजा पंडाल में गणपति जी की मूर्ति स्थापित

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत:श्री गणपति जी की भव्य शोभा यात्रा के साथ आज रानीखेत में गणेश महोत्सव का शुभारंभ हुआ। दोपहर समय तपोवन बद्रीव्यू से गणपति बप्पा की शोभायात्रा नगर परिक्रमा के साथ‌ श्री पंचेश्वर महादेव मंदिर पहुंची जहां मंदिर परिसर स्थित पंडाल में गणपति जी की मूर्ति को प्राण प्रतिष्ठा के साथ स्थापित किया गया।

आज तपोवन बद्रीव्यू से गणपति जी की भव्य मूर्ति के साथ शुभारंभ हुआ। यहां पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और क्षेत्र प्रमुख हीरा सिंह रावत का गणेश मंडल के सदस्यों ने पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैलाश पांडे और नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट को भी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।इस अवसर पर संदीप गोयल, दीपक पंत, यतीश रौतेला, विनीत चौरसिया, सोनू सिद्दकी,। विपिन कड़ाकोटी, अमित पांडेय, संदीप बंसल, दीप उपाध्याय,आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा प्रवक्ता ने कहा शराब सस्ती करना बड़ा कदम, इससे यूपी से रूकेगी तस्करी,बजट का भी किया महिमा गान

तदोपरांत गणेश मंडल द्वारा नगर में गणपति जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें स्कूली बच्चों ने भी मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। शोभायात्रा में विधायक प्रमोद नैनवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी,पूर्व महामंत्री हर्षवर्धन पंत,कवि भंडारी, राजेन्द्र बिष्ट, रामेश्वर गोयल , शंकर ठाकुर,जगदीश अग्रवाल, गणेश मंडल के राम चंद्र मराठा आदि शामिल रहे। गणपति जी की शोभायात्रा श्री पंचेश्वर महादेव मन्दिर परिसर पहुंची जहां पूजा पंडाल में मूर्ति स्थापित की गई, यहां हररोज सायंकालीन आरती रात्रि 8ः00 बजे से होगी। 8 सितम्बर 2022 को‌ दही हाण्डी एवं विसर्जन यात्रा प्रातः 10ः00 बजे से श्री पंचेश्वर महादेव मन्दिर से आरंभ होकर‌ शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए खैरना तक जाएगी।इस बार तीन‌ स्थानों पर दही हांडी फोड़ कार्यक्रम श्री गणपति यात्रा का विशेष आकर्षण होगा। बता दें स्वर्णकारी के कार्य से जुड़े मराठा परिवारों के‌ रानीखेत में बसने के बाद उनके द्वारा 2006 में गणेश मंडल की स्थापना कर रानीखेत में गणेश महोत्सव का आयोजन आरम्भ किया गया जो पिछले सत्रह साल से निरन्तर जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका में शामिल करने की मांग पर सातवें दिन भी धरना-प्रदर्शन,28 मार्च को मशाल‌ जुलूस वह 31मार्च को बाजार बंद का ऐलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *