जे एंड जे सिटी मांटेसरी हाईस्कूल गनियाद्योली और विवेकानंद विद्या मंदिर रानीखेत का चयन पं. दीन दयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार 2022 के लिए हुआ‌‌

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: जे एंड जे मांटेसरी हाईस्कूल और विवेकानंद विद्या मंदिर रानीखेत का चयन पं. दीन दयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार 2022 के लिए हुआ‌‌ है।इन दोनों विद्यालयों ने परिषदीय परीक्षा में श्रेष्ठता सूची में स्थान पाया है।इन विद्यालयों को जनपद मुख्यालय में प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  मोहान पुल के बाद‌ अब हल्द्वानी -रामनगर के बीच चकलुवा पुल भी धड़ाम होने के कगार पर पहुंचा (देखें वीडियो)

निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड द्वारा इन विद्यालयों को‌ भेजे पत्र में कहा गया है कि परिषदीय परीक्षा 2022 में श्रेष्ठता सूची में चतुर्थ से दसवें स्थान प्राप्त विद्यालयों और उत्कृष्ट परीक्षा फल‌ देने‌ वाले राज्य के पचास विद्यालयों (हाईस्कूल) को जनपद मुख्यालय में राज्य सरकार की ओर प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया जाएगा। पत्र के साथ विद्यालयों की सूची भी संलग्न है जिसमें जे एंड जे मांटेसरी हाईस्कूल गनियाद्योली और विवेकानंद विद्या मंदिर रानीखेत का नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत‌ में बारिश के कारण सप्लाई डिपो के पास सड़क पर गिरा विशाल पेड़, यातायात हुआ प्रभावित

इधर श्रेष्ठता सूची में स्थान बनाने के‌ लिए एंड जे मांटेसरी हाईस्कूल गनियाद्योली के संचालक विनोद खुल्बे ने स्कूल के‌ शिक्षकों और छात्र -छात्राओं को बधाई दी शुभकामनाएं दी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  श्री पंचेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में 28वां मूर्ति स्थापना वार्षिकोत्सव एवं‌ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ रविवार को यज्ञ पूर्णाहुति के साथ संपन्न, आयोजित हुआ भंडारा