जी•डी • बिरला मैमोरियल स्कूल रानीखेत में सम्पन्न हुआ साहित्यिक, दृश्य एवं कला प्रदर्शन उत्सव ” परम्परा ” -2022.

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत :आज जी•डी • बिरला मैमोरियल स्कूल रानीखेत में दो दिवसीय साहित्यिक, दृश्य एवं कला प्रदर्शन उत्सव ” परम्परा “-2022 का रंगारंग समापन हुआ। कार्यक्रम में 15 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।

उत्सव का आज दूसरा व अन्तिम दिन था। आज विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिनमें डेविल्स एडवोकेट दलबदल वाद-विवाद,फ्लेम किंग पाक कला प्रतिस्पर्धा,ऑबिटर डिक्टम- कार्टून क्लिप पर पार्श्व स्वर देना,माॅनटेज़ प्राकृतिक छायाचित्रण,रिद्म इन मोशन – अन्तर्राष्ट्रीय लोक नृत्य, प्रतिभा परिचय शामिल थीं।


इस अवसर पर पूर्व प्रोफेसर डाॅ॰ अनिल जोशी, वरिष्ठ रंगकर्मी व साहित्य कर्मी श्री विमल सती,डाॅ॰ प्रोमिल पाण्डे, डाॅ॰ निधि पाण्डे श्रीमती शुचिष्मिता दत्ता, श्रीमती शीलू जोशी निर्णायक मंडल में शामिल रहे। निर्णायक दल के समस्त सदस्य विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्टता प्राप्त हैं।

प्रातः मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त कर्नल जी॰ एस॰ बिष्ट विद्यालय पहुॅचने पर‌ मुख्य द्वार पर विद्यालय वरिष्ठ प्रधानाचार्य मोहम्मद आसिम अली , अशोक हाॅल ग्रुप ऑफ हिल्स स्कूल के निर्देशक श्री पिन्दरजीत सिंह चीमा, आर्यमान विक्रम बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग की प्राचार्या श्रीमती वंदना टम्टा, उपप्रधानाचार्य श्री अजय बिहारी सेठ व श्रीमती सुबुही अली ने उनकी अगवानी की।

दो दिवसीय उत्सव में आर्यमान विक्रम बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग, अशोक हाॅल गर्ल्स रेजीडेंशियल स्कूल मजखाली, एल एस एस कोलकाता, बी जी एम कोलकाता, आई एम एस एस बसंत नगर, वी वी वी सेडम, टी आई टी भिवानी, बियरशिवा रानीखेत, कैनोसा काॅन्वेंट , आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत , जे एन वी ताङीखेत, के पी एस एच पी एस ताङीखेत, के पी एस द्वाराहाट , जी डी गोयनका स्कूल व जी॰ डी॰ बिरला मैमोरियल स्कूल रानीखेत ने भाग लिया।
आज कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ, सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित किए गए। 👇ये रहे विजेता
ऑर्केस्ट्रा में आर्यमान विक्रम बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग को तृतीय, अशोक हाॅल रेजीडेंशियल स्कूल मजखाली को द्वितीय व जी॰ डी॰ बिरला मैमोरियल स्कूल रानीखेत को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। बीयरशिवा व आर्मी पब्लिक स्कूल को विशेष पुरस्कार मिले।
पैनोरमा प्रकृति परिदृश्य पेटिंग में आर्मी पब्लिक विद्यालय को तृतीय, बी जी एम कोलकाता को द्वितीय व एल एस एस कोलकाता को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
मोंटेज प्रकृति फोटोग्राफी में अशोक हाॅल रेजीडेंशियल स्कूल मजखाली को तृतीय, आर्मी पब्लिक स्कूल को द्वितीय व कोनों से काॅनवेंट को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
लाइव कमेंट्री में आर्मी पब्लिक स्कूल को तृतीय, अशोक हाॅल रेजीडेंशियल स्कूल मजखाली को द्वितीय व जी॰ डी॰ बिरला विद्यालय को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
मुखाकृति मूक अभिनय में जी॰ डी॰ बिरला मैमोरियल विद्यालय को तृतीय, कनोसा कान्वेंट रानीखेत को द्वितीय व टी आर टी भिवानी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। सप्तॠषि मुखर्जी को विशेष पुरस्कार मिला।
प्रबोधन नुक्कड़ नाटक में आर्यमान विक्रम बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग हल्द्वानी को तृतीय, जी॰ डी॰ बिरला मैमोरियल स्कूल रानीखेत को द्वितीय अशोक हाॅल गर्ल्स रेजीडेंशियल स्कूल मजखाली को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। मानस नैनवाल जी डी बिरला मैमोरियल स्कूल को विशेष पुरस्कार मिला।
डेविल्स एडवोकेट दलबदल वाद-विवाद में के पी एस द्वाराहाट विद्यालय को तृतीय, जी॰ डी॰ बिरला मैमोरियल स्कूल को द्वितीय व अशोक हाॅल गर्ल्स रेजीडेंशियल स्कूल मजखाली को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। विशेष पुरस्कार आर्यमान विक्रम बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग की चीया बिष्ट को मिला।
फ्लेम किंग पाक कला प्रतिस्पर्धा में आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत को तृतीय, एल एस एस कोलकाता को द्वितीय व टी आर टी भिवानी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
ऑबिटर डिक्टम- कार्टून क्लिप पर पार्श्व स्वर में जी॰ डी॰ बिरला मैमोरियल स्कूल को तृतीय, बिरला ज्ञान मन्दिर कोलकाता को द्वितीय व अशोक हाॅल गर्ल्स रेजीडेंशियल स्कूल मजखाली को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। विशेष पुरस्कार मिला-
माॅनटेज़ प्राकृतिक छायाचित्रण में अशोक हाल रेजीडेंशियल विद्यालय को तृतीय, ए पी एस विद्यालय को द्वितीय व कैनोसा विद्यालय को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
रिद्म इन मोशन – अन्तर्राष्ट्रीय लोक नृत्य में आर्यमान विक्रम बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग हल्द्वानी को तृतीय, अशोक हाॅल रेजीडेंशियल स्कूल मजखाली को द्वितीय व कनोसा काॅन्वेंट रानीखेत को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
आर्यमान विक्रम बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग हल्द्वानी को इस सम्पूर्ण उत्सव में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। दूसरे स्थान पर जी॰ डी॰ बिरला मैमोरियल स्कूल रानीखेत रहा व प्रथम स्थान प्राप्त किया अशोक हाॅल रेजीडेंशियल स्कूल मजखाली ने।

मुख्य अतिथि ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि सभी कार्यक्रम शानदार व अद्भुत रहे।
बच्चों की प्रतिभा काबिले तारीफ है।
विद्यालय वरिष्ठ प्रधानाचार्य मोहम्मद आसिम अली ने सभी अतिथियों का हार्दिक धन्यवाद करते हुए कहा कि वे इस उत्सव के लिए अपनी अध्यक्ष महोदया श्रीमती मंजूश्री खेतान का आभार व्यक्त करते हैं। उन्हीं के मार्गदर्शन से यह शानदार उत्सव सम्भव हो पाया है।