सरकार ने बढा़या ग्राम प्रधानों का मानदेय,जारी हुए आदेश

ख़बर शेयर करें -

देहरादून–उपर्युक्त विषयक शासनादेश संख्या:  11 नवम्बर 2017 से स्वीकृत ग्राम प्रधानों को दिये जा रहे नानदेय के क्रम में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि ग्राम प्रधानों को वर्तमान में दिये जा रहे मनदेव स 1500/- प्रतिमाह में आशिक वृद्धि करते हुए मानदेय रू0 3500/-प्रतिमाह स्वीकृत किये जाने की निम्नलिखित प्रतिबन्धों के अधीन श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  श्री नंदादेवी महोत्सव में संपन्न अंतरविद्यालयी चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम घोषित, लावण्या,अंशिका और अनन्या रहे अव्वल

2 वर्तमान में ग्राम प्रधानों को दिये जा रहे मानदेय पर होने वाले व्यय का वहन पंचायतों को संक्रमित की जा रही राज्य वित्त आयोग की धनराशि से किया जाता है। ग्राम प्रधानों के मानदेय में वृद्धि के उपरान्त अतिरिक्त धनराशि का वहन भी राज्य वित्त आयोग द्वारा पंचायतों को संक्रमित की जा रही धनराशि से ही किया जायेगा। इस हेतु राज्य सरकार द्वारा पृथक से कोई धनराशि आवंटित नहीं की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  छावनी परिषद् से आज़ादी का आंदोलन जारी, गांधी चौक में आज भी बदस्तूर जारी रहा धरना- प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *