जीएसएम राजकीय चिकित्सालय की समस्याओं को लेकर सीएमएस से मिला कांग्रेस का शिष्टमंडल, चिकित्सा संसाधनों के हालात पर जतायी नाराज़गी
रानीखेत : गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में व्याप्त समस्याओं को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी का एक शिष्टमंडल पीसीसी सदस्य कैलाश पांडे के नेतृत्व में गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से मिला। शिष्टमंडल ने समस्याओं को गंभीरता से लेकर शीघ्र समाधान की मांग करते हुए उन्हें ज्ञापन भी सौंपा।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के शिष्टमंडल ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ कमलेश कुमार पांडेय को बताया कि पूर्व विधायक करन माहरा द्वारा क्षेत्रीय जनता की सुविधा के लिए प्रदत्त हाईटेक एम्बुलेंस का अधिक किराया रखें जाने से क्षेत्रीय जनता लाभ नहीं ले पा रही और न ही एम्बुलेंस का सही उपयोग हो पा रहा है अतैव इसका किराया जनहित में कम किया जाए। यह भी कहा कि चिकित्सालय में विकास हेतु जो भी सुविधाएं पूर्व विधायक करन माहरा ने शुरू की उनसे श्री माहरा का नाम मिटाया जा रहा है जिस कारण पार्टी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। शिष्टमंडल ने जन औषधि केन्द्र में औषधियों के न होने पर भी चिंता व्यक्त की।
नगर कांग्रेस कमेटी के शिष्टमंडल ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से उपर्युक्त समस्याओं को गम्भीरता से लेकर त्वरित समाधान की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ कांग्रेस सदस्य अगस्त लाल साह, ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल देव, पूर्व प्रभारी भिकियासैंण हेमंत रौतेला, कार्यकारी अध्यक्ष ग्रामीण हेमंत रौतेला, नगर उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार, चंदन बिष्ट, दीवान नेगी, संदीप बंसल, कौशलेंद्र नेगी, सोनू सिद्दीकी आदि रहे।