गुलदार की चहलकदमी रानीखेत नगर की गलियों तक बढ़ी, सीतापुर आंख अस्पताल के पास दिखा गुलदार (वीडियो)

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत : गुलदार की चहलकदमी नगर की गलियों तक बढ़ गई है।नगर में गुलदार की धमक से स्थानीय निवासियों में भय व्याप्त होना लाजिमी है।इस बार गुलदार सीतापुर आंख अस्पताल के पास‌ देखा गया है।इससे पहले दो माह पहले‌ 6मार्च की रात को जीएस एम राजकीय चिकित्सालय में गुलदार देखा गया था।

यह भी पढ़ें 👉  पी एम श्री जी जी आई सी द्वाराहाट में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया

यहां गुलदार की चहलकदमी नगर तक बढ़ गई है। दो माह पहले 6मार्च सोमवार की रात में जीएसएम राजकीय चिकित्सालय में विभिन्न वार्डों के बाहर चहलकदमी करते देखा गया था।इधर अब सोमवार 8म ई को पुराने सीतापुर आंख अस्पताल के बाहर गुलदार को देखे जाने से स्थानीय निवासियों में भय व्याप्त है।

यह भी पढ़ें 👉  हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर स्टे, कहा,एक व्यक्ति एक ही जगह का हो सकता है वोटर
Ad Ad Ad