पूर्व सीएम रावत के गांव में मनाया गया हरेला महोत्सव,हरेला प्रतियोगिता व वृक्षारोपण कार्यक्रम हुए
रानीखेत: विधानसभा अंतर्गत पू्र्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के गांव में श्रीमती दानी देवी मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान मे करेला महोत्सव मनाते हुए हरेला प्रतियोगिता एवं वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत में मोहनरी गाँव में परम्परागत रीति रिवाज के अनुसार हरेला पूजन किया गया। अपने -अपने ईष्ट देवी- देवताओं का पूजन कर हरेला अर्पित कर सभी ने एक दूसरे को हरेला लगाकर आशीष व शुभकामनाएं दी।तदोपरान्त सभी आगन्तुकों ने मोहनरी गाँव के शिवालय क्षेत्र में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जिसमें पू्र्व मुख्यमंत्री हरीश रावत , पू्र्व प्रमुख स्यालदे श्रीमती गंगा पंचोली, भिकियासैण की वर्तमान प्रमुख श्रीमती चित्रा आर्या, पी०सी०सी० सदस्य श्री कैलाश पान्डे, क्षेत्र पंचायत सदस्य रोहित नेगी, नंदन सिंह रावत, नवीन जोशी, अरुण रावत, वन विभाग के रेंजर व कर्मचारियों सहित दलजीत रावत जगदीश रावत, संदीप बंसल ,मास्टर जयवर्धन,मियां बंसल शौर्य पान्डे ,अवि बंसल सहित क्षेत्रवासियों ,ग्रामवासियों ने भागीदारी कर वृक्षारोपण किया। द्वितीय चरण में हरीश रावत के भवन बाखली में हरेला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें 20 प्रतियोगी ने प्रतिभाग किया।
प्रथम पुरस्कार (1), द्वितीय पुरस्कार (2), तृतीय पुरस्कार (3) व अन्य प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार दिए गए।
पूर्व मुख्यमंत्री ने सभी प्रतिभागियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। निर्णायक की भूमिका में कैलाश पांडेय, ब्लॉक प्रमुख चित्रा आर्या व नन्दन सिंह रावत रहे।