हरीश रावत ने बीजेपी पर कसा तंज,धामी को दी बधाई,बोले-कल करूंगा सियासी चीर- फाड़

ख़बर शेयर करें -

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिहं धामी को बधाई दी है,इस मौके पर वे अपने अंदाज में बीजेपी पर तंज कसना नहीं भूले।उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के लिए अंगूर जरूर खट्टे हो गए हैं।रावत ने कहा कि आज पुष्कर सिहं धामी को बधाई देने का दिन है मगर कल से इस सियासी घटनाक्रम की चीर फाड़ करूंगा। ऐसा कहते रावत शायद भूल गए कि उनकी पार्टी में उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष को लेकर सियासी घमासान दस जनपद पहुंच चुका है और उन्होंने इस लडा़ई को चतुराई से अध्यक्ष पद पर लाकर छोड़ दिया है।यानी सियासी नाटक दोनों पार्टियों में चला,एक का पटाक्षेप हो गया दूसरे का हाई कमान के पाले में हैं,ऐसे में अंगूर इधर किसके खट्टे होंगे ये जल्दी ही साफ हो जाएगा।दर असल देखा जाए तो सांगठनिक स्तर पर कार्य संस्कृति दोनों पार्टियों की एक जैसी हो गई है,उत्तराखंड में दोनों पार्टियां छोटे-बडे़ फैसलों के लिए दिल्ली दौड़ती रहीं हैं ,ऐसे में दिल्ली रिमोट से चलने वाली दोनों पार्टियों ने अपने कार्यकताओं को छोड़ आमजन को निराश ही किया है।

यह भी पढ़ें 👉  ताड़ीखेत विकास खंड अंतर्गत सौनी खाद्य गोदाम के पास कैंटर खाई में गिरा, हेल्पर की मौत, चालक गंभीर रूप से घायल