रानीखेत-चिलियानौला नगर पालिका को ईओ मिलने पर भाजपाइयों में हर्ष,सांसद मंत्रियों का जताया आभार

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत:-भारतीय जनता पार्टी रानीखेत के कार्यकर्ताओं ने लम्बे समय बाद नगर पालिका रानीखेत -चिलियानौला में अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि ई ओ की नियुक्ति के बाद नगर पालिका रानीखेत -चिलियानौला में विकास कार्य गति पकडे़ंगे।

यहां एक बैठक में कहा गया कि भाजपा मंडल इकाई इस नियुक्ति के लिए लगातार प्रयासरत थी और शीर्ष नेताओं से सम्पर्क में थी ।कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका रानीखेत चिलियानौला में अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति का श्रेय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी, शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत , केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री एवं सांसद नैनीताल उधम सिंह नगर अजय भट्ट, पूर्व केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री एवं सांसद अल्मोड़ा पिथौरागढ़ अजय टम्टा को देते हुए उनका आभार व्यक्त किया ।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश

उपरोक्त नियुक्ति पर बैठक में मौजूद जिला महामंत्री प्रेम शर्मा ,पूर्व जिला अध्यक्ष दीप भगत ,मदन सिंह मेहरा पूर्व उपाध्यक्ष छावनी परिषद मोहन नेगी ,श्रीमती विमला रावत प्रदेश सह मीडिया प्रभारी महिला मोर्चा ,भाजपा नगर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह जसवाल ,नगर महामंत्री ललित मेहरा, मंत्री प्रकाश कुवार्बी नगर पालिका सभासद लक्ष्मण सिंह मेहरा ,श्रीमती उमा रावत मनोनीत सभासद मदन कुवार्बी ,वरिष्ठ भाजपा नेता विपिन चंद शर्मा पूर्व प्रदेश मंत्री भाजयुमो रोहित शर्मा प्रताप सिंह कुवार्बी,श्रीमती कमला बिष्ट, प्रकाश सिंह कुबार्बी , पंकज भंडारी, पंकज कुवार्बी , धीरेंद्र अधिकारी ,तपन जोशी, शंकर दत्त बुधौड़ी ,भुवन चंद्र पाठक ,ललित मोहन पंत ,हीरा सिंह मेहरा ,कृपाल सिंह रौतेला ,हीरा सिंह कुवार्बी , मदन राम आर्य श्रीमती रेखा पांडे ,विमला आर्य नेहा भट्ट ,नीलम टम्टा, सहित आदि कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया