स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत का किया निरीक्षण,वन विश्राम गृह में कार्यकर्ताओं से मिले

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने मंगलवार को गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इससे पूर्व उन्होंने वन विश्राम गृह मालरोड में पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता से मुलाकात की। उत्तराखंड के स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत का यहां वन विश्राम गृह पहुंचने पर विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस‌ मौके पर‌ भाजपा कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय जनता, महाविद्यालय छात्र- छात्राओं ने उन्हें समस्याओं से अवगत कराते हुए निराकरण की मांग की। जिसपर मंत्री ने समस्याओं के निस्तारण के प्रति आश्वस्त किया और अधिकारियों को इस बात निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  चुनाव समिति ने की व्यापारियों से सदस्यता फार्म जमा करने की अपील, व्यापार मंडल चुनाव शीघ्र कराने का दिया हवाला

विधायक ड़ा प्रमोद नैनवाल,विनोद भट्ट, ललित लटवाल,मोहन नेगी, विमल भट्ट,हर्ष वर्धन पंत, ललित महरा, उमेश पंत, दर्शन बिष्ट, रामेश्वर गोयल, दर्शन महरा,रोहित शर्मा,नीरज तिवाड़ी,हरीश पांडे, विपिन शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत का निरीक्षण कर स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की जानकारी ली । चिकित्सालय पहुंचने पर सीएमएस डॉ संदीप दीक्षित सहित चिकित्सकों ने उनकी स्वागत किया। डॉ धन सिंह रावत ने चिकित्सालय में कुछ माह पूर्व आपदा में हुए नुकसान का‌ भी निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण, जनता ने बताई समस्याएं