पी एम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में ब्लॉक स्तरीय बालिका पंचायत का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

द्वाराहाट-पी एम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में ब्लॉक स्तरीय बालिका पंचायत का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिका नेगी ने दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 

यह भी पढ़ें 👉  महिलाओं में स्तन कैंसर संबंधी गम्भीर रोग की जांच के लिए स्क्रिनिंग कैम्प का आयोजन

इस अवसर पर मांगल गायन प्रतियोगिता, लोकनृत्य प्रतियोगिता,पोस्टर प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता एवं ऐपण प्रतियोगिता आयोजित की गईं।  मांगल गायन प्रतियोगिता में रा बा इ का द्वाराहाट, लोक नृत्य प्रतियोगिता में रा बा इ का द्वाराहाट, मेहंदी प्रतियोगिता में सोनिया आर्या, पोस्टर प्रतियोगिता में प्रिया, कविता वाचन प्रतियोगिता में सुहानी जोशी, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भूमिका आर्या,ऐपण प्रतियोगिता में अनीता कोठारी अव्वल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत का किया निरीक्षण,वन विश्राम गृह में कार्यकर्ताओं से मिले

प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिका नेगी ने कार्यक्रम को छात्राओं के लिए उपयोगी बताते हुए कार्यक्रम को उत्तराखंड की प्राचीन परम्पराओं एवं संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन हेतु बालिकाओं को जागरूक करने वाला बताया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमती प्रेमा जोशी ने किया । इस अवसर पर चित्रा पांडे, अनीता कोठारी, तारादत्त भट्ट, भावना पंत आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण, जनता ने बताई समस्याएं