आसमानी आफत:रानीखेत के मजखाली में आवासीय भवन भरभरा कर गिरा
रानीखेत: क्षेत्र में आसमानी आफत एक बार फिर कहर बनकर टूट रही है।तेज बारिश के कारण समीपवर्ती मजखाली में एक पुराना आवासीय भवन धराशायी हो गया। किस्मत से उस वक्त परिवार के लोग दूसरे कमरे में सो रहे थे, जिस कारण एक बडा़ हादसा टल गया।इधर राजस्व पुलिस ने मौके पर पहुंच निरीक्षण कर नुकसान का आकलन किया।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है। बारिश के कारण जहां लोगों की काटी गई चारा घास सड़ रही है, वहीं अब इसके दुष्परिणाम भी सामने आने लगे हैं। तेज बारिश से कई जगहों नुकसान की सूचना है। तहसील के ग्राम मल्ली रियूनी मजखाली में वृहस्पतिवार को गणेश राम पुत्र स्व. खीम राम का पुराना आवासीय मकान भरभराकर गिर गया। हादसे के वक्त गणेश अपने परिवार के साथ दूसरे कमरे में सो रहे थे। जिस कारण वहां बड़ा हादसा होने से टल गया। फिलहाल परिवार ने चाचा के मकान में शरण ली हुई है। इधर उप राजस्व निरीक्षक ने मौके का मुआयना कर लिया है। ग्रामीणों ने कहा कि गणेश राम गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है, प्रशासन से उन्हें उचित मुआवजा देने की मांग उठाई गई है। बता दें कि बारिश के कारण क्षेत्र में तमाम तरह के नुकसान हो रहे हैं। आश्विन के महीने में ग्रामीणों को खेतीबाडी़ का कार्य भी प्रभावित हो रहा है।