अब हाई कोर्ट की ई-मेल आईडी पर करेंगे आस- पास कचरा होने की शिकायत, दोनों कमिश्नर 48घंटे में हटवाएंगे कूड़ा -कचरा

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के शहरों के स्वच्छता रैंकिंग में पिछड़ने पर गहरी चिंता जताते हुए हाईकोर्ट ने कड़ा कदम उठाया है। अब हाईकोर्ट खुद एक ई-मेल आईडी बनाएगा, जिसमें प्रदेश के नागरिक सॉलिड वेस्ट व कचरे की शिकायत दर्ज कर सकेंगे। यह सभी शिकायतें कुमाऊं और गढ़वाल आयुक्त को भेजी जाएंगी। दोनों मंडलों के आयुक्तों को अपने क्षेत्र की शिकायतों का निस्तारण 48 घंटे के भीतर कर उसकी रिपोर्ट हाईकोर्ट को देनी होगी।