जे एन वी ताडी़खेत में शुरू हुआ हिंदी एवं स्वच्छता पखवाडा़,हिंदी के प्रसार का लिया संकल्प

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः-जवाहर नवोदय विद्यालय ताडी़खेत में आज से हिंदी एवं स्वच्छता पखवाडा़ शुरू हो गया।जिसका शुभारम्भ प्राचार्य डी एस रावत ने दीप प्रज्वलन के साथ किया।
इस अवसर पर प्राचार्य ने पन्द्रह दिन तक आयोजित होने वाले हिंदी एवं स्वच्छता पखवाडे़ के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। प्राचार्य रावत ने हिंदी भाषा की उपयोगिता और शिक्षकों और छात्र -छात्राओं की हिंदी के प्रचार -प्रसार में भूमिका पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम का संचालन कमलेश बौराई एवं डीसी जोशी ने किया।
कार्यक्रम में उप प्राचार्य ए के गंगवार और वरिष्ठ अध्यापक बालीराम ने भी अपने विचार रखे।कार्यक्रम में राकेश कुमार ,जुनैद सिद्दकी,अंशु श्रीवास्तव,नेहा शर्मा ,लाखन सिंह तूलिका सोनकर,कल्पना शर्मा ,अनुराधा सोनकर,सत्येन्द्र सिंह,मनोज भंडारी,अमृता मसीह सहित ग्रामीणों व अभिभावकों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें 👉  मिशन इंटर कॉलेज में निर्धन छात्र-छात्राओं की मदद के लिए फिर से आगे आए पूर्व छात्र-छात्रा एवं उनके परिवार
जवाहर नवोदय विद्यालय ताडी़खेत में शुरू हुआ हिंदी एवं स्वच्छता पखवाडा़