होम फॉर्म में डॉ. प्रोमिल पांडे की पुस्तक ‘फ्लोर कवरिंग ऑफ कश्मीर’ पर पुस्तक चर्चा व पाठ का हुआ आयोजन, साहित्य प्रेमियों ने की शिरकत

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– यहां होम फॉर्म में डॉ. प्रोमिल पांडे की पुस्तक ‘फ्लोर कवरिंग ऑफ कश्मीर’ पर चर्चा व पाठ का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में रानीखेत एवं निकटवर्ती क्षेत्र के पुस्तक प्रेमियों ने शिरकत की।

पुस्तक पाठ एवं व्याख्यान कार्यक्रम में श्रीमती अल्का कौशिक ने डॉ. प्रोमिल पांडे से उनकी पुस्तक पर संवाद किया। चर्चा में डा. पाण्डे ने अपनी पुस्तक की विषय वस्तु पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पुस्तक में कश्मीर के मशहूर पश्मीना शॉल्स  का इतिहास दर्शाया गया है। डा. पाण्डे ने एक पश्मीना के बने हुए कालीन का प्रदर्शन भी किया जो अब रानीखेत के बाद लाल किले में प्रदर्शित होने जा रहा है। डॉ.पांडे ने भविष्य में मुनस्यारी के कालीन उद्योग पर भी एक पुस्तक लिखने की घोषणा की और आमंत्रित अतिथियों के प्रश्नों के उत्तर दिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों पर रानीखेत में ‌भी कांग्रेस नेताओं ने जताई चिंता

ध्यातव्य है कि डॉ पांडे कुमाऊं की बेटी हैं और इनके पति इंजीनियर मुकुल पांडे मर्चेंट नेवी में वरिष्ठ चीफ इंजीनियर रहे हैं और अब रानीखेत के रहवासी बन चुके हैं। डॉ पांडे ने कहा की इस प्रकार‌ के साहित्यिक गतिविधियों के लिए होम फार्म उचित स्थान है ।उन्होंने हिमांशु उपाध्याय से उम्मीद जताई कि वे भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम करेंगे जिससे साहित्य के प्रति यहां के लोगों का रुझान और जागरूकता बढ़े।

यह भी पढ़ें 👉  आर्मी पब्लिक स्कूल में कहानी कथन के तहत क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का‌ आयोजन हुआ

कार्यक्रम में ले. जनरल (से.नि) एम सी भंडारी , रियर एडमिरल प्रदीप जोशी ( से नि), आई एफ एस जे सी पंत जी(से.नि.) तथा अन्य वरिष्ठ नागरिकों , साहित्य प्रेमियों ने शिरकत की। कार्यक्रम संयोजक हिमांशु उपाध्याय ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और आश्वस्त किया कि इस प्रकार के कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  आर्मी पब्लिक स्कूल में कहानी कथन के तहत क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का‌ आयोजन हुआ