जी डी बिरला मैमोरियल स्कूल रानीखेत में मेधावी छात्रों को किया गया पुरस्कार देकर सम्मानित
रानीखेत:जी॰ डी॰ बिरला मैमोरियल स्कूल रानीखेत में प्रातः कालीन सभा में गत वर्ष में अव्वल रहे विद्यार्थियों को विद्यालय के वरिष्ठ प्रधानाचार्य मोहम्मद आसिम अली द्वारा पुरस्कृत किया गया।
ज्ञात हो कि प्रति वर्ष ऐसे छात्रों को विद्यालय द्वारा पुरस्कृत किया जाता है जो शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहते हैं।
इस वर्ष यह पुरस्कार कक्षा चार व पाँच के सभी छात्र-छात्राओं को दिए गए।
कक्षा छः से अव्वल रहे छात्रों में अर्णव चौरसिया (प्रथम )
ऐश्वर्य बेलवाल (द्वितीय) व
लक्ष्य भगत (तृतीय) शामिल थे।
कक्षा सात में यह पुरस्कार क्रमशः
जेनी मिश्रा , हर्षवर्वधन व युवराज ने जीते।
कक्षा आठ से आयुष आर्या को पुरस्कृत किया गया।
कक्षा नौ से अनुराग कुमार, अपूर्व आनंद व अमित चौधरी ने पुरस्कार प्राप्त किए।
कक्षा ग्यारह से सिद्धार्थ खाती, राघव अग्रवाल व मयंक बिष्ट विज्ञान वर्ग से क्रमशः प्रथम
द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।
वाणिज्य वर्ग से शुभम् अग्रवाल, स्वपनिल पंत व ज़ैद अफ़जल ने पुरस्कार प्राप्त किए।
विद्यालय के वरिष्ठ प्रधानाचार्य मोहम्मद आसिम अली ने विद्यालय को संबोधित करते हुए कहा कि वह वर्ष में अनेक बार इस मंच से पुरस्कार वितरण करते हैं किंतु उन्हें शिक्षा में अव्वल आए विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए असीम हर्ष का अनुभव होता है। यह क्षण उनके लिए अत्यंत आनंद का है।
सभी विद्यार्थी इस मौके पर अत्यंत प्रसन्न दिखाई दिए।
विद्यालय प्राचार्य ने सभी को बधाई दी एवं अन्य छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि वे आगामी वर्ष के लिए प्रयास करें।