पुलिस ने नदी में फंसे चार मजदूरों को कैसे बचाया देखें वीडियो,पुलिस के काम की हो रही सराहना
हरिद्वार :-यहां श्यामपुर में एनएचएआई के पुल निर्माण में कार्यरत चार मजदूर नदी के तेज बहाव के बीच फंस गए जिन्हें पुलिस ने जिस तत्परता और मेहनत से बाहर निकाला उसकी सर्वत्र सराहना हो रही है।
उल्लेखनीय है कि नील गंगा नदी पर इन दिनों पुल निर्माण का काम चल रहा है जिसमें रात में पुल का काम करने के बाद मजदूर वही सो गए ।रात को जल स्तर बढ़ने के बाद 4 मजदूर वही फंस गए ।जलस्तर अधिक होने के कारण उनका वहां से निकल पाना मुश्किल था ऐसे में साथी मजदूरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस द्वारा एसडीआरएफ और कंट्रोल रूम को स्थिति के बारे में बताया गया और
प्राथमिकता से काम करते हुए एनएचएआई के क्रेन की मदद से 4 मजदूरों को सकुशल रेस्क्यू किया गया ।थाना श्यामपुर पुलिस के अनुसार लगातार एनएचएआई के अधिकारियों और मज़दूरों को समय-समय पर अवगत कराया जाता है कि खराब मौसम पर काम बंद कर दिया करें।और नदी से दूर रहें।
नदी तट पर स्थित सभी गांवों को भी प्रशासन की ओर से अनाउंसमेंट के माध्यम से अवगत कराया गया है कि कोई भी व्यक्ति नदी के पास न जाए और न ही नदी को पार करे।बहरहाल जैसी तत्परता पुलिस ने मजदूरों को बचाने
के लिए दिखाई उसकी सराहना हो रही है।