12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम नवम दिवस: “उद्यमिता मानसिकता को कैसे जागृत करें”

ख़बर शेयर करें -



रानीखेत -स्व जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड सरकार एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद (गुजरात) के संयुक्त तत्वाधान में “देवभूमि उद्यमिता योजना” अंतर्गत 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के नौवे दिन, कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य, प्रोफेसर पीएन तिवारी, मुख्य वक्ता: गिलीगिली रिटेल एल एल पी हल्द्वानी से श्री अखिल तिवारी व श्री अमित तिवारी, एवं महाविद्यालय वाणिज्य विभाग से डॉ आस्था अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उद्यमिता विकास कार्यक्रम के 11वें दिन छात्र-छात्राओं को एडवेंचर टूरिज्म, मशरूम कल्टीवेशन, हॉर्टिकल्चर, एवं हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में उद्यम स्थापित करने संभावनाएं बताईं गईं

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता श्री अमित तिवारी एवं अखिल तिवारी द्वारा अपने कस्टमाइज्ड प्रिंटिंग बिजनेस: गिलीगिली रिटेल एल एल पी के बारे में बताया। उन्होंने अपनी उद्यमिता का सफर एवं कॉविड 19 के दौरान हुए व्यवसायिक अनुभवों को भी साझा किया। दूसरे सत्र में मुख्य वक्ता द्वारा : उद्यमिता की मानसिकता को कैसे जगाया जा सकता है? इस पर छात्र-छात्राओं के साथ चर्चा की। तीसरे सत्र में मुख्य वक्ता द्वारा “एंटरप्रेन्योरशिप क्विज एक्टिविटी: बिजनेस आइडिया टू डबल बिज़नेस” का आयोजन भी किया गया, जिसमें समस्त प्रतिभागियों ने प्रतिभा किया। अंतिम सत्र में प्रोफेसर पीएम तिवारी द्वारा नवाचार और उद्यमिता विषय पर व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम का संचालन का नोडल अधिकारी डॉ राहुल चन्द्रा द्वारा किया गया। इस दौरान डॉ पारुल बोरा, डॉ निहारिका सिंह बिष्ट, डॉ नीतिका, डॉ आस्था अधिकारी, डॉ निष्ठा शर्मा, एवं समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।