एपीएस की टाॅपर तारा रिखाडी़ को हिल क्राफ्ट रानीखेत ने किया सम्मानित, मेधावी को नगद पुरस्कार भी दिया
रानीखेत: आर्मी पब्लिक स्कूल की छात्रा तारा रेखाड़ी को बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आज हिल क्राफ़्ट रानीखेत द्वारा सम्मानित किया गया । उन्हें बतौर पुरस्कार 12 हज़ार रुपये की धनराशि प्रदान की गई।
मेधावी तारा ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 98.6अंक हासिल किए थे।
उल्लेखनीय है कि कुमारी तारा रेखाड़ी की माता मीरा पिछले 17 वर्षों से हिल क्राफ़्ट में अपना रोज़गार यापन कर रही थीं। २२ वर्ष की आयु में उनके पति का एक दुर्घटना में देहांत हो गया था ऐसी विपदा के दौर में जीवन जीने और बच्चों का पालनपोषण और शिक्षा मीरा के आगे चुनौती बनकर खडी़ हो गई अकेले ही उन्होंने अपनी दो बेटियों को शिक्षा दिलाने का कार्य किया और हिल क्राफ्ट भी उनका संबल बनी,तारा को शिक्षा अर्जित कराने में हिल क्राफ्ट ने अपना योगदान दिया।
आज हिल क्राफ़्ट की संस्थापिका चयनिका बिष्ट द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।इस अवसर पर हिल क्राफ्ट परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।इस अवसर पर हिल क्राफ्ट ने मेधावी तारा को शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।