इदरीश बाबा स्मृति द्वितीय फुटबॉल प्रतियोगिता एलियन फुटबॉल क्लब रानीखेत ने जीती, अंशुल राणा रहे ‘मैन ऑफ द सिरीज़’

रानीखेत – अवैतनिक फुटबॉल प्रशिक्षक स्व मोहम्मद इदरीश बाबा की स्मृति में द्वितीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच सोमवार को राजपुर मैदान में खेला गया। जिसमें एलियन फुटबॉल क्लब रानीखेत ने फुटबॉल क्लब अल्मोड़ा को रोमांचक मुकाबले में पराजित किया। अंशुल राणा को ‘मैन ऑफ द सिरीज़’ घोषित किया गया।
रानीखेत सहित क्षेत्र में फुटबॉल और फुटबॉल खिलाड़ियों को मुकाम देने वाले फुटबॉल प्रशिक्षक मोहम्मद इदरीश बाबा स्मृति द्वितीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज राजपुर मैदान में एलियन फुटबॉल क्लब रानीखेत और फुटबॉल क्लब अल्मोड़ा के मध्य खेला गया। मैच में दोनों टीमें एक-एक गोल की बराबरी पर रही जिसकारण टीमों को दस मिनट का अतिरिक्त खेल समय दिया गया जिसमें कोई टीम गोल करने में सफल नहीं रही और मैच पेनाल्टी स्ट्रोक पर चला गया । पेनाल्टी के दौरान एलियन फुटबॉल क्लब रानीखेत के अंशुल राणा ने एकमात्र गोल कर एलियन फुटबॉल क्लब रानीखेत को जीत दिलाई। उन्हें मैच आफ़ द सिरीज़ घोषित किया गया।
फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता मोहित नेगी रहे। उन्होंने विजेता -उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने खिलाड़ियों और आयोजकों को शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर रोहित नेगी,शेर सिंह राणा, दर्शन बिष्ट,संजय बिष्ट,दीपक, राहुल जोशी, कुंदन सिंह बिष्ट,नईम खान , यतीश रौतेला,नरेंद्र बिष्ट,मयूर कैड़ा,अमान अहमद आदि मौजूद रहे।







