पैंशन की कटौती बंद न हुई तो आंदोलन होगा तेज: तडि़याल
भिकियासैंण :-रामगंगा पैंशनर्स संगठन के अध्यक्ष तुला सिंह तड़ियाल ने कहा है 18 अक्टूबर को संगठन की एक बड़ी बैठक बुलाई गई है जिसमें आन्दोलन की अगली रणनीति तय की जाएगी ।
उन्होंने कहा कि हम पिछले डेढ़ माह से भी अधिक समय से महज़ पैंशन से असंवैधानिक कटौती को बन्द करने की मांग को लेकर संघर्षरत हैं परन्तु प्रदेश में काबिज तानाशाह सरकार हमारी इतनी बात सुनने को भी तैयार नहीं है।
उन्होंने कहा पूरे देश में केवल उत्तराखंड ही ऐसा राज्य है जहां पैंनशनर्स से गोल्डन कार्ड के नाम पर अवैध वसूली रही है। उत्तराखंड स्वास्थ्य प्राधिकरण नाम का यह एनजीओ लूट का अड्डा बन चुका है। यही वजह रही कि माननीय मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन के बाद भी इस मामले को 24 सितंबर तत्पश्चात 12 अक्टूबर को हुई कैबिनेट की बैठक में नहीं लाया जा सका। उन्होंने कहा इस आंदोलन को पूरे प्रदेश में फैलाया जायेगा कर्मचारियों व पैंशनर्स की संख्या प्रदेश में करीब साढ़े तीन लाख हैं उनके सगे संबंधियों को मिलाकर यह आंकड़ा बीस लाख को पार कर जाता है। यदि सरकार मामले को जल्दी नहीं सुलझा सकी तो इसके गंभीर परिणाम के लिए सरकार को तैयार रहना होगा।