सार्थक सेवा द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से गढ़स्यारी में एक दिवसीय जन धन मेला संपन्न
रानीखेत: सार्थक सेवा द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से काकड़ीघाट गढ़स्यारी में एक दिवसीय जन-धन मेला आयोजित किया गया।
मेले में बैंक योजनाओं की जानकारी हेतु स्टाल्स लगाए गए । जिसमें 150 से अधिक महिलाएं सम्मिलित रहीं। 50 महिलाओं को जीवन बीमा से जोड़ा गया। महिलाओं को जनधन खाता, जीवन बीमा, अटल पेंशन योजना, एटीएम, के अलावा महिला समूह से जुडी़ महिलाओं को रोजगार हेतु लोन प्रक्रिया समझायी गई। कार्यक्रम में गढ़स्यारी के ग्राम प्रधान धरम सिंह व सेवा बहनें अनिता ,राधा, ललिता बेन सम्मिलित रहे।
बता दें कि सार्थक सेवा द्वारा अन्य स्थानों पर भी इसी तरह के कैम्प लगाए जा रहे हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की बहनों -भाइयों को बैंक के साथ सामाजिक सुरक्षा का लाभ मिल सके।
आयोजन में भारतीय स्टेट बैंक से उप महा प्रबंधक कमल जीत साहनी अल्मोड़ा भारतीय स्टेट बैंक की क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीमती बबिता कुमारी , भारतीय स्टेट बैंक हल्द्वानी के मुख्य प्रबंधक श्री पांगती और अल्मोड़ा के साकेत बिहारी के अलावा सार्थक सेवा प्रबंधक निदेशक डॉ बी एस भोज, ् प्रबंधक मयंक भाई , शंकर भाई,हेमा, मानसी , बीना भट्ट पांडेय, पंकज भाई, राजू भाई एवं सी.एस. पी भाई ,अमर सिंह लटवाल, गणेश सत्यवली , हेम सिंह बिष्ट जी शामिल रहे।