हल्द्वानी में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का हैड़ाखान के ग्रामीणों ने काठगोदाम थाने के पास किया घेराव

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी : हैड़ाखान गांव के लोग हैड़ाखान मोटर मार्ग टूट जाने से काफी परेशान है, सड़क टूटने से 120 गांव प्रभावित है, लोगों को मजबूरन पहाड़ पर पैदल जाना पड़ रहा है।ऐसे में आज आक्रोशित ग्रामीणों ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का घेराव कर दिया और उनसे सड़क को ठीक करने के साथ ही तब तक के लिए वैकल्पिक मार्ग को खोलने की बात कही है।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व सैनिक संगठन फल्दाकोट ने प्रीति गोस्वामी को किया सम्मानित,कहा सैनिक परिवारों का बढ़ाया सम्मान

वहीं केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहां उनके द्वारा डीएम नैनीताल के साथ ही आर्मी के उच्च अधिकारियों से भी रोड को ठीक करने के संबंध में बात की है।

यह भी पढ़ें 👉  शनिवार को भी बारिश से राहत नहीं, उत्तराखंड के कई हिस्सों में मौसम विभाग ने जारी किया है रेड अलर्ट, कुछ जिलों में विद्यालय रहेंगे बंद

अजय भट्ट ने कहा ग्रामीणों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी, उनकी समस्या का हल किया जाएगा, लेकिन वैकल्पिक मार्ग को खोल कर ग्रामीणों को राहत देने का काम किया जाएगा और हैड़ाखान मोटर मार्ग को किस तरह से ठीक किया जा सकता है, इस पर भी तेजी से काम किया जाएगा।