खेल महाकुंभ के तृतीय दिवस खो-खो में राइंका जैनोली की छात्राएं एवं पंतकोटली के छात्र रहे अव्वल

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – ताड़ीखेत विकासखण्ड में आयोजित चार दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ के तीसरे दिन 14-17 बालक/बालिका खो-खो व वालीबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।अंडर 17 बालिका वर्ग खो-खो प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज जैनोली की बालिकाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 बालक वर्ग में न्याय पंचायत पंतकोटली के बालकों द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की फ्रांस वॉलिंटियर्स बेटी रितिका दिल्ली फ्रेंच दूतावास में हुई सम्मानित, प्रदेश का नाम किया रोशन

मुख्य अतिथि के रूप में महेंद्र सिंह मर्तोलिया एवं विशिष्ट अतिथि मनीष सद्भावना उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि मर्तोलिया ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी तथा भविष्य में होने वाली इस तरह की प्रतियोगिताओं में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने की घोषणा की। इस अवसर पर ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक डॉ शिवराज सिंह ने बताया गया कि कल14 नवंबर को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यहां प्रथम स्थान प्राप्त सभी प्रतिभागी जनपद स्तर पर खेल महाकुंभ में प्रतिभाग कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने गुरु पूर्णिमा पर श्री राममंदिर पहुंच मौनी महाराज का लिया आशीर्वाद

ऑफिशियल के रूप में मनमोहन सिंह देव, चंदन सिंह मेहरा, राजीव सिंह खाती गीता शर्मा शादाब अजय चंद राहुल त्यागी कुंवर पपनै धर्मेश सिंह बोरा,चंद राम,संतोष भट्ट ,ममता जोशी कृतिका जोशी रितु मनोज कुमार आर्य आदि ने योगदान दिया।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम विभाग के अनुसार आज भी इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, राज्य में 87सड़कें हैं बंद
Ad Ad Ad