“जाम के बदले जाम” कैंची धाम में आए दिन के जाम से आक्रोशित व्यापारियों ने रानीखेत में किया सांकेतिक चक्का जाम

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – हल्द्वानी -रानीखेत मार्ग में कैंची धाम के पास आए दिन लग रहे जाम से पहाड़ का व्यवसाय प्रभावित होने से आक्रोशित ज़िला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल रानीखेत के बैनर पर आज व्यापारियों ने सुभाष चौक में सांकेतिक चक्काजाम का आयोजन किया और सरकार से कैंची धाम के जाम को देखते हुए वैकल्पिक सड़क बनाए जाने की मांग की।

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि कैंची धाम में अनेक राज्यों से मय वाहनों के आने वाले हजारों दर्शनार्थियों की भीड़ के कारण जाम की समस्या आम हो गई है जिस कारण पूरे कुमाऊँ के पर्वतीय क्षेत्र का यातायात एवं व्यापार प्रभावित हो रहा है। वाहनों के जाम से पर्यटन से जुड़े व्यवसाय को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कहा कि जल्द इस इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो वृहद आंदोलन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल ने मनाया विश्व बाल श्रम निषेध दिवस,  फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व पोस्टर मेकिंग,नृत्य-नाटिका की हुई प्रस्तुति

कार्यक्रम में व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष मोहन नेगी,महासचिव राजेन्द्र प्रसाद पांडे, भगवंत सिंह नेगी, खजान जोशी, दीपक पंत, संदीप गोयल, नेहा माहरा, दीपक अग्रवाल, कमलेश बोरा, विनीत चौरसिया, मनोज पांडेय, गौरव माहरा, दीपांशु पंत, सोनू सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की श्रृंखला में पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित