नगर पालिका में विलय को लेकर‌ आख्या से पूर्व नागरिकों का अभिमत जानने के लिए प्रशासन द्वारा आहूत बैठक में न बुलाए जाने से संघर्ष समिति हुई लाल

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– छावनी परिषद से सिविल एरिया को पृथक कर नगर पालिका परिषद में विलय करने की आख्या तैयार करने से पूर्व जिलाधिकारी के‌ निर्देश पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत द्वारा नागरिकों का अभिमत जानने के लिए आहूत बैठक में उपर्युक्त मांग को लेकर संघर्षरत समिति के सदस्यों को न बुलाए जाने से रानीखेत विकास संघर्ष समिति ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।

यह भी पढ़ें 👉  बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त, गोला नदी के उफान से अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम खतरे की जद में, लालकुआं में रेलवे ट्रैक डूबा


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजें ज्ञापन में रानीखेत विकास संघर्ष समिति ने कहा है कि प्रशासन द्वारा नगर पालिका में छावनी सिविल एरिया के विलय के संबंध में आख्या पूर्व नागरिकों का अभिमत जानने हेतु आहूत बैठक में रानीखेत विकास संघर्ष समिति को न बुलाए जाने से समिति सदस्यों में नाराजगी है।कहां कि संघर्ष समिति विगत छह महीने से उपर्युक्त मांग को लेकर गांधी पार्क में शांतिपूर्ण आंदोलन कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  श्री पंचेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में 28वां मूर्ति स्थापना वार्षिकोत्सव एवं‌ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ रविवार को यज्ञ पूर्णाहुति के साथ संपन्न, आयोजित हुआ भंडारा

ज्ञापन में कहा गया‌‌ है संयुक्त मजिस्ट्रेट को पूर्व में समिति ने कहा था कि नगर पालिका में विलय को लेकर कोई भी बैठक होने पर समिति को अवगत कराया जाय परन्तु आज की बैठक में समिति को नजरअंदाज किया जाना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है जिसका समिति कड़ा विरोध दर्ज करती है। समिति ने आम नागरिकों वाली समिति की भविष्य में अनदेखी पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी देते कहा है कि ऐसा होने‌ पर‌ सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

यह भी पढ़ें 👉  बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त, गोला नदी के उफान से अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम खतरे की जद में, लालकुआं में रेलवे ट्रैक डूबा