रानीखेत महाविद्यालय में भी प्रयोगशाला कार्मिकों ने अपनी मांगों को लेकर शुरू किया काली पट्टी विरोध, दिया ज्ञापन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत –  उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय-महाविद्यालय प्रयोगशाला कर्मी संघ, के आह्वान पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय  रानीखेत के प्रयोगशाला कार्मिकों ने अपनी  मांगों को लेकर  आज से काली पट्टी विरोध शुरू कर दिया है। 

अपनी मांगों‌‌ को लेकर  कार्मिकों ने  प्राचार्य को ज्ञापन दिया, जिसमें  10 वर्ष से लंबित पड़े मांगों मसलन प्रदेश के महाविद्यालय विश्वविद्यालयों में कार्यरत प्रयोगशाला सहायक संवर्ग कार्मिकों का पांच पदीय पदोन्नति ढांचा स्टाफिंग पैटर्न के आधार पर पुनर्गठित किये जाने, प्रयोगशाला सहायकों की शैक्षिक योग्यता बढ़ाने एवम ग्रेड पे को उच्चीकृतऔर संशोधित करने, प्रयोगशाला  कार्मिकों का  ग्रेड पे रुपया 2400  के  संशोधन दिनांक 31 अक्टूबर 2013 का, 1 जून 2006 से लागू किया जाने की मांग की गई है। ज्ञापन में मांगे पूरी न होने पर पांच अक्टूबर तक काली पट्टी बांध कर विरोध दर्ज करने और 15अक्टूबर को‌ प्रदेश  के समस्त प्रयोगशाला सहायकों के सामूहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  भारत सरकार के स्वामित्व वाले संस्थान एन.सी.सी.एफ. के माध्यम पोषाहार राशन वितरण किये जाने से महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के सरकारी दावे की पोल खुली -गीता