रानीखेत में बैंक, एटीएम के ताले तोड़ने वाले अभियुक्त को पकड़ने वाली पुलिस टीम को व्यापार मंडल ने किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत : रानीखेत नगर व परिक्षेत्र में बैंकों में ताले तोड़ने की की घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्त को पकड़ने वाली पुलिस टीम को आज यहां नगर व्यापार मंडल‌ ने‌ सम्मानित किया।

व्यापार मंडल रानीखेत ने पुलिस टीम के सदस्य प्रभारी निरीक्षक नासिर हुसैन, एस०एस०आई० सुनील बिष्ट, एस०आई० कश्मीर सिंह, ए०एन०टी०एफ० सौरभ भारती, कॉन्स्टेबल कमल गोस्वामी, राकेश भट्ट, धीरेंद्र सिंह, खुशाल राम, ललित मोहन, इंद्र कुमार, यामीन को यहां एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  छावनी से मुक्ति हेतु धरना 75वें दिन जारी,समिति ने नगर हित में किसी भी तरह की अनर्गल बयानबाजी से बचने का सियासी दलों से किया अनुरोध

इस मौके पर व्यापार मंडल ने पुलिस प्रशासन से अपील की पर्यटन सीज़न को देखते हुए मुख्य चौराहों व मुख्य बाजार में ट्रैफिक सिपाहियों तैनात किए जाएं ताकि ट्रैफिक जाम की वजह से पर्यटक व आम जनता को कोई परेशानी न हो। यह भी मांग की शहर में जो सी०सी०टी०वी० कैमरे लगे है उनमें खराब पड़े कैमरों को दुरुस्त किया जाए ।
पुलिस टीम को सम्मानित करने वालों में व्यापार मंडल के वरिष्ठ व्यापारी गोविंद सिंह बिष्ट, महासचिव संदीप गोयल, उपाध्यक्ष दीपक पंत, महिला उपाध्यक्ष नेहा माहरा, कोषाध्यक्ष भुवन पांडेय, उपसचिव विनीत चौरसिया, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी, फोटोग्राफर धीरेन्द्र बिष्ट, खिलाड़ी हेमंत बिष्ट आदि लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस का आरोप : विधायक प्रमोद नैनवाल नगर पालिका सहित तमाम लम्बित कार्यों पर 'हवा वार्ता' कर लें रहे हवाई श्रेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *