रानीखेत में कांग्रेस ने किया इंदिरा गांधी एवं सरदार पटेल का भावपूर्ण स्मरण, दोनों के व्यक्तित्व को बताया प्रेरणास्पद

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत:आज यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व० इंदिरा गांधी जी की 38वीं पुण्यतिथि पर उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी वहीं सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए याद किया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री रही इंदिरा गांधी को आयरन लेडी बताते हुए कहा कि वे स्पष्ट दृष्टिकोण, दृढ़ निश्चय और निर्भीक निर्णय लेने वाली नेत्री थीं,देश उन्हें बांग्लादेश मुक्ति और हरित क्रांति के लिए हमेशा याद रखेगा, उन्होंने अपना जीवन देश के लिए बलिदान कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने रानीखेत नगर में जन मिलन कर भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगे वोट

वहीं रियासतों को मिलाकर एक स्वतंत्र भारत को सम्पूर्ण देश बनाने वाले, लौह पुरुष, भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल जी को उनकी जयंती पर नमन करते हुए वक्ताओं ने कहा कि चाहे स्वतंत्रता सेनानी के रूप में हो या कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में हो, उनका नेतृत्व कौशल और देशप्रेम हम सबको सदा प्रेरित करता रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने रानीखेत नगर में सघन जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील की

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट ने की एवं संचालन पी०सी०सी० सदस्य कैलाश पांडेय ने किया। कार्यक्रम में ज़िला हाकी संघ के अध्यक्ष अगस्त लाल साह ,नगर उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी, दीप उपाध्याय, हिमांशु नैनवाल, पंकज थापा, राजू आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  जी डी बिरला मैमोरियल स्कूल रानीखेत में एक बार फिर गूंजा राम का नाम , श्रद्धा व प्रेम से मनाया गया राम नवमी का पर्व और जी॰ डी॰ बिरला जयंती