रानीखेत में दशहरा पर्व की धूम, श्री रामलीला कमेटी खड़ी बाजार ने निकाले रावण और मेघनाथ के पुतले, रात्रि में जलेगा रावण रूपी अहंकार
रानीखेत :असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा रानीखेत में धूमधाम से मनाया गया. श्री रामलीला कमेटी खड़ी बाजार के तत्वावधान में श्री राम , लक्ष्मण एवं उनके युद्ध सहयोगियों की झांकी के साथ रावण का पुतला नगर में घुमाया गया।इस दौरान कृष्ण -राधा का युगल नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। रात्रि में सीता पुर नेत्र चिकित्सालय के निकट रावण रूपी अहंकार का दहन किया जाएगा।
रानीखेत में दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया। उल्लेखनीय है कि विजयादशमी पर मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने रावण और देवी दुर्गा ने महिषासुर का वध कर बुराई पर अच्छाई के प्रतीक का संदेश दिया था. दशहरा के दिन अस्त्र-शस्त्र की पूजा का विधान है. मान्यता है कि विजयादशमी पर शस्त्र पूजा से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है. यहां भी लाइसेंस के साथ शस्त्र रखने वालों ने अपने घरों में शस्त्र पूजा की।
श्री राम लीला कमेटी खड़ी बाजार द्वारा रामलीला स्थल से रावण और मेघनाथ के पुतलों की दर्शनीय नगर परिक्रमा कराई गई जिसमें आमंत्रित दल के कृष्ण -राधा युगल नृत्य ने आकर्षण बनाए रखा। इस दौरान श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जयंत रौतेला,भुवन सती,किरन लाल साह,विनीत चौरसिया, पीयूष साह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। रात्रि में सीता पुर नेत्र चिकित्सालय के निकट पुतलों का दहन किया जाएगा।