जी डी बिरला मैमोरियल स्कूल में धूमधाम से मना दशहरा, भव्य कार्यक्रम के बीच रावण का पुतला जलाया गया

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक दशहरा पर्व बुधवार को जी॰ डी॰ बिरला मैमोरियल स्कूल रानीखेत में धूमधाम से मनाया गया। सायंकाल रावण रूपी अहंकार का पुतला दहन किया गया।


गत‌ सायं विद्यालय के खेल मैदान में समस्त शिक्षकों व विद्यार्थियों की उपस्थिति में सुंदर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कक्षा सात के छात्र नमन सक्सेना द्वारा राम स्तुति से हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा प्रवक्ता ने कहा शराब सस्ती करना बड़ा कदम, इससे यूपी से रूकेगी तस्करी,बजट का भी किया महिमा गान


इस अवसर पर कक्षा पाँच, छः व सात के छात्रों ने सीता हरण का प्रसंग प्रस्तुत किया।तत्पश्चात विद्यालय प्रांगण में रावण दहन किया गया। राम का चरित्र निभा रहे कक्षा सात के छात्र सज्जन ने तीर चला कर रावण दहन किया।
अंत में विद्यालय के वरिष्ठ प्रधानाचार्य मोहम्मद आसिम अली ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि इन पर्वों को विद्यालय में मनाने का प्रयोजन छात्रों को उचित जीवन आदर्श देना है।
राम व रावण की यह कथा हमें जीवन मूल्यों से अवगत कराती है एवं जीवन के कई अहम् फैसलों में सहायक होती है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका में शामिल करने की मांग पर सातवें दिन भी धरना-प्रदर्शन,28 मार्च को मशाल‌ जुलूस वह 31मार्च को बाजार बंद का ऐलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *